300+ Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi – सुप्रभात सुविचार

हर व्यक्ति चाहता है की उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो जिससे की उसका पूरा दिन अच्छा जाये। इसके चलते कई लोग अपनी सुबह को बेहतर बनाने के लिए और उसमे सकारात्मकता भरने के लिए कई तरह के विशेष कार्य करते है और उन्ही में से एक कार्य है बेहतरीन सुविचारों को पढ़ना और उन्हें लोगो के साथ साझा करना जिससे की आपके मन में भी सुबह सुबह सकारात्मकता आये और दूसरे भी उस सकारात्मकता का आनंद ले सके। यही कारण है की कई लोग सुबह सुबह लोगो को गुड मॉर्निंग से जुड़े सुविचार मेसेज व्हाट्सप्प पाए भेजना पसंद करते है तो ऐसे में अगर आप भी आज लोगो को बेहतर सुविचार भेजना चाहते है तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतर सुविचार मेसेज (Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi) लेकर आये है, जिन्हे आप अपने व्हाट्सप्प पर मित्रो और रिश्तेदारों के साथ साझा कर पाएंगे।

 

35+ Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi – सर्वश्रेष्ठ गुड मॉर्निंग सुविचार

 

हर कोई चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत बेहतर हो। अपने दिन की शुरुआत को बेहतर बनाने के लिए हर कोई अलग अलग तरीके अपनाता है और इसके लिए अपनाए जाने वाले सबसे बेहतर तरीको में से एक तरीका सुविचारों को पढ़ना और उन सुविचारों को अन्य लोगो को साझा करना भी है। इससे आप अपने जीवन मे सकारात्मकता बनाये रख पाएंगे और आपकी सुबह की शुरुआत काफी अच्छी होगी। लेकिन समस्या यह है कि लोगो को आसानी से सुविचार नही मिल पाते और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हम आपके साथ बेहतर 35+ बेहतर गुड मॉर्निंग सुविचार (Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi) साझा करने वाले है, जो कुछ उस प्रकार है:

 

“सुबह उनकी नही होती,

जो जीवन से हारते है,

सुबह उनकी होती है,

जो बहुत कुछ चाहते है”

 

“तेजी से उठो और एक नए जीवन की शुरुआत करो,

क्योंकि नई सुबह नए मौके लेकर आती है”

 

“ये सुबह आपकी है और इसे गवाए ना,

काम ऐसे करे की मौका आखिरी हो,

आप काम को पहके से बेहतर करोगे”

 

Also Read – 300+ Life Suvichar in Hindi – बेहतरीन जीवन से जुड़े सुविचार

 

“सुबह जितनी खूबसूरत है ये,

उतनी खूबसूरत आपकी जिंदगी हो,

जितने खुश आप आज हो,

उतने ही खुश कल हो”

 

“आप अपने जीवन मे जितना गलतियों से सीखते हो,

उतनी ही बेहतर हर एक सुबह होती जाती है”

 

“क्यों बेवजह खामोश होकर बैठा है,

क्यों तू कोई अफसोस लेकर बैठा है,

इच्छाओं की पतंगों को ढील दी जरा सी,

क्यों ख्वाबो को मन मे दबाकर बैठा है”

 

“कुछ इस तरह मैं सुबह लेके खड़ा हूँ,

रात की इस अंधेरी चौखट पर,

मानो दिल निकालकर रख दिया,

उनकी एक आहट पर”

 

“वर्तमान में हर किसी की आवाज में ताकत है,

आप भी अपने विचारों को थोड़ी ढील दो”

 

“जिसे टूटे को बनाना आता है,

और रूठे की बनाना आता है,

वह हमेशा सफल होता है”

 

Also Read – 200+ Janamdin Birthday Shayari in Hindi – बर्थडे के लिए बेहतरीन बधाई शायरी

 

“वाणी से ही खुशी मिलती है,

और वाणी ही दुःख का कारण है,

वाणी से ही पीड़ा है,

और वाणी ही राहत है”

 

“यह सुबह एक सामान्य सुबह नही है,

बल्कि एक और मौका है,

जो आपके सपनो को साकार करेगा”

 

“जीवन मे आपको कई मौके मिलेंगे,

लेकिन आपको उन मौकों को गवाना नही है,

हर सुबह एक मौका लाती है,

आपको उन मौकों को अपनाना है”

 

“हर सुबह आपके लिए एक नया मौका लाती है,

आपको उन मौकों को अपनाकर उन्हें असलियत बनाना होगा”

 

“जितनी खूबसूरत यह सुबह है,

उतने ही खूबसूरत आप भी है,

तो अपनी इस खूबसूरती को,

कभी भी कम ना होने दे”

 

“रातों को सपने देखने की जगह,

रातों को सपने साकार करने में लगाया,

और आप पूछते हो,

यह सुबह इतनी सुहानी क्यों है”

 

Also Read – 15+ Shok Sandesh in Hindi – शोक सन्देश और श्रद्धांजली मेसेज

 

“जिन्हे अपने आपसे प्यार होता है,

उनकी सुबह भी जल्दी ही होती है,

जिन्हे अपने काम से प्यार होता है,

उनकी सुबह भी जल्दी ही होती है”

 

“मकसद रखके बढ़ो जीवन में आगे,

पता नहीं चलेगा समय कब गुजर जायेगा”

 

“हो सकता है की आपका हर दिन अच्छा न हो,

हो सकता है की आपकी हर रात अच्छी न हो,

लेकिन हर दिन आपको कुछ सिखाता है,

और एक बुरी रात के बाद सवेरा भी आता है”

 

“सुबह हर रोज होती है,

दिन हर रोज निकलता है,

लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है,

की आज आप करेंगे क्या’

 

“जब भी कभी लगे की आपको,

की यह आपसे नहीं हो पायेगा,

तो हार ना माने कभी भी,

कई रातो के बाद एक बेहतर सवेरा आएगा”

 

‘धन्यवाद बीते हुए कल को,

जिसने काफी कुछ सिखाया है,

अब देखता है भविष्य कैसा होगा,

जो इस सवेरे आया है”

 

“हर ढलती हुई शाम जीवन में एक दिन कम करती है,

लेकिन हर उगता हुआ सूरज एक नया जीवन लाता है”

 

“शुरुआत में महान में बनने की जरूरत नहीं होती,

लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत की जरूरत होती है”

 

“कुछ बड़ा करने वाले लोग मांगने पर नहीं,

बल्कि जागने और मेहनत करके हासिल करने में विश्वास रखते है”

 

“हर सुबह आपके जीवन की एक नई कहानी शुरू होती है,

मेहनत इतनी करे की कहानी का अंत बेहतर हो”

 

“जब आप अपने दिन की शुरुआत,

एक नई उम्मीद के साथ करते हो,

तो आपका दिन अपने आप बेहतर,

और आपकी रात अपने आप आरामदायक हो जाती है”

 

“अपने पास जो है उसे प्यार करो,

दुसरो को देखकर अपने आपको निचा मत समझो,

आपका जीवन अपने आप ही सुखी हो जायेगा”

 

“हर सुबह एक नई उम्मीद होती है,

और हर सुबह एक नया संघर्ष होता है,

तो जागो और इसे अपना बनाओ”

 

“समझदार व्यक्ति पैसे जितना सोच समझकर खर्च करता है,

उससे कही ज्यादा अपना वक्त सोच समझकर खर्च करता है,

तो ऐसे में अपने शानदार सवेरो को व्यर्थ करना छोड़ दे”

 

“हर सुबह एक नई शुरुआत हुआ करती है,

तो मुस्कराहट के साथ इसका स्वागत करना सिख लो”

 

“जो मनुष्य समय का महत्त्व नहीं समझता,

वह कभी कामयाब नहीं हो सकता,

तो अपने सवेरो को बर्बाद करना थोड़े,

और सुबह जल्दी उठकर मेहनत करना शुरू करे”

 

“अपने रास्ते खुद बनाना सीखे,

क्योंकि भीड़ के पीछे तो दुनिया भागा करती है

और भीड़ के पीछे भागने वाले अधिक आगे तक नहीं जाते”

 

“कोई भी व्यक्ति तुम्हें केवल सुझाव भी दे सकता है,

समाधान तो तुम्हे खुद ही ढूंढ़ना पड़ेगा”

 

“जीवन में पैसा कितना भी मिल जाये,

अगर आप खुश नहीं है तो उसका कोई मतलब नहीं”

 

“जीवन को आसान बनाने की सोचना छोड़ दो,

और खुद को मजबूत बनाने के लिए काम शुरू करो”

 

“जो व्यक्ति अपने आप से हार जाता है,

वह कभी भी दुनिया से नहीं जीत सकता”

 

निष्कर्ष!

हम सभी यह चाहते है की हमारे दिन की शुरुआत अच्छी और इसके लिए हम कई अलग अलग काम करते है। दिन की शुरुआत अर्थात सवेरे को अच्छा बनाने के लिए हर व्यक्ति एक ऐसा काम करना चाहता है जिससे की उसके अंदर ऊर्जा और सकारात्मकता आये जो उसके पुरे दिन को बेहतर बनाए। इसके लिए अलग अलग लोगो के द्वारा अलग अलग तरीको का अनुसरण किया जाता है और उनमे से एक तरीका यह है की आप गुड मॉर्निंग में सुविचारों को पढ़ सकते हो और उन्हें अन्य लोगो के साथ भी व्हाट्सप्प पर साझा कर सकते हो। लेकिन आखिर बेहतर गुड मॉर्निंग सुविचार ढूंढे कहा? इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने 35+ व्हाट्सप्प गुड मॉर्निंग सुविचार ( Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi) साझा किये है।