15+ Shok Sandesh in Hindi – शोक सन्देश और श्रद्धांजली मेसेज

Shok Sandesh in Hindi – कई बार ऐसा होता है कि जब हमारे किसी करीबी व्यक्ति का कोई परिवार घणी या फिर उसका कोई अन्य करीबी व्यक्ति इस दुनिया से चला जाता है तो ऐसे में जो हमारा करीबी व्यक्ति होता है वह काफी दुखी होता है तो ऐसे में उसे सांत्वना देने के लिए या फिर कहा जाए तो उसे थोड़ी राहत देने के लिए हम उन्हें शोक संदेश भेजते हैं। शोक संदेश एक ऐसी चीज होती है जो काफी सोच समझकर और गहराई के साथ लिखनी होती है जिससे कि उसे पढ़ने वाले व्यक्ति अपने आप में सहानुभूति महसूस करें और उसे थोड़ा सा सांत्वना मिले या फिर कहा जाए तो उसका थोड़ा सा दुख कम हो सके।

ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति को शोक संदेश या फिर कहा जाए तो श्रद्धांजलि मैसेज भेजना चाहते हो तो आपको एक बेहतरीन श्रद्धांजलि मैसेज या फिर कहा जाए तो शोक संदेश चुनना होगा। अगर आप खुद शोक संदेश नहीं लिख पा रहे तो यह लेख पूरा पड़े क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शोक संदेश (Shok Sandesh in Hindi) चुनकर लाएं हैं जिन्हे आप जरूरत पड़ने पर अपने करीबी लोगो को भेज सकते हो।

15+ Shok Sandesh in Hindi – शोक सन्देश और श्रद्धांजली मेसेज इन हिंदी

कई बार ऐसा होता है जब हमारे किसी मित्र या रिश्तेदार का कोई करीबी व्यक्ति इस दुनिया से चला जाता है जिसके चलते वह काफी दुख में होता है तो ऐसे में उसका दुख कम करने के लिए या फिर कहा जाए तो उसे अपनी तरफ से शांत होना यह सहानुभूति देने के लिए हमें उसे एक बेहतरीन शोक संदेश भेजना होता है जिस जिस में थोड़ी गहराई हो और जिसे पढ़कर वह थोड़ा अच्छा महसूस कर सकें।

शोक संदेश भेजते समय इस बात का ध्यान हमें रखना होता है कि शोक संदेश कुछ इस तरह से लिखा जाए कि उसे पढ़ने वाले को यह लग सके कि हम उसके प्रति काफी सहानुभूति महसूस करते हैं और हम उसके नुकसान के लिए दुख महसूस कर रहे हैं। अगर आप खुद एक बेहतरीन शोक संदेश नहीं लिख पा रहे तो डरने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि इसलिए एक में हम आपके लिए 15 से भी अधिक बेहतरीन शोक सन्देश लेकर आये है और वह 15+ Shok Sandesh in Hindi (condolence message in hindi)कुछ इस प्रकार है:

 

“यह खबर वास्तव में हैरान करने लायक है,

खबर सुनने के बाद से हमारी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,

भगवान आपके माता/पिता जी की आत्मा को शांति दे,

हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं”

 

“हर वह व्यक्ति जो इस दुनिया को छोड़कर जाता है,

वह असलियत में कभी भी दुनिया को नहीं छोड़ता,

क्योंकि वह हमारे दिल में हमेशा के लिए जिंदा रहता है,

हमारी संवेदनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी”

 

“आप जिस भी व्यक्ति से प्यार करते हैं,

वह कभी ना कभी एक याद बन जाता है,

और वह याद धीरे-धीरे एक खजाना”

 

“उनकी हर एक डांट के पीछे का वह प्यार याद आता है,

उनके साथ गुजारा गया हर एक पल याद आता है”

 

“जब कोई अपना छोड़कर जाता है,

तो दिल दुखों के पहाड़ से भर जाता है,

लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए

कि यह शरीर नश्वर होता है,

हम यह प्रार्थना करते हैं कि,

हमें छोड़कर जाने वाला जीव मोक्ष प्राप्त करें”

 

“हाल ही में हमें यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ है,

प्रार्थना करते हैं कि भगवान आपको और आपके परिवार को

इस दुखद समय में शक्ति और साहस प्रदान करें”

 

“जख्म भले ही वक्त के साथ भर जाएंगे,

लेकिन आप कभी भी वापस लौट कर ना आएंगे,

भले ही आप आज हमसे दूर चले गए,

परंतु आप हमें हमेशा याद आएंगे”

 

“मृत्यु एक अटल सत्य है,

और शरीर नश्वर मात्र है,

यह जानते हुए भी,

जब हमारे अपने हमें छोड़के जाते हैं,

हमें बेहद दुख होता है,

हम प्रार्थना करते हैं कि,

ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें”

 

“हाल ही में यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ,

मैं आपको और आपके परिवार को,

अपनी गहरी और गंभीर संवेदना देना चाहता हूं,

और उन्हें शांति प्रदान करें”

 

“भगवान राम भगवान होते हुए भी,

नियति में बंधे हुए थे,

के पिता दशरथ को भी मृत्यु प्राप्त हुई थी,

हम तो फिर भी तुच्छ इंसान मात्र हैं,

स्वयं को और अपने परिवार गणों को संभाले,

प्रार्थना है कि उन्हें मोक्ष प्राप्त हो”

 

“हाल ही में यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ है,

उनकी आत्मा को शांति मिलनी चाहिए,

प्रार्थना है कि भगवान उनके अच्छे कामों के लिए,

उन्हें मोक्ष प्रदान करेगा”

 

“हाल ही में समाचार प्राप्त हुआ कि,

वह अब इस दुनिया में नहीं रहे,

वह एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे,

वह हमारी प्रेरणा हुआ करते थे,

बस भगवान से यही प्रार्थना है कि,

उन्हें वह मोक्ष प्रदान करें

और उनकी आत्मा को शांति मिले”

 

“भले ही यह बात काफी कड़वी है,

लेकिन मृत्यु ही जीवन का सार है,

उम्मीद है कि भगवान उन्हें मुक्त करके,

मोक्ष प्रदान करेंगे”

 

“जब हम अपने जीवन में,

इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति को खो देते हैं,

तो समय रुकता हुआ प्रतीत होता है,

ईश्वर आपको हिम्मत दे

और आपकी आत्मा को शांति दे”

 

“जो हम सभी को प्यारा लगता है,

और हमारे करीब होता है,

वही भगवान को भी प्यारा लगता है,

और उनके भी करीब होता है”

 

“इन आंसुओं को बहने देना चाहिए,

यह दर्द में दवा का काम करते हैं,

सीने में सुलगने वाले अंगारों को,

यह बुझाने का काम करते हैं,

लेकिन हौसला रखना भी जरूरी है,

आपके परिवार को आपकी जरूरत है”

 

निष्कर्ष!

मृत्यु एक अटल सत्य होती है और हम सभी को इस दुनिया को कभी ना कभी छोड़कर जाना ही होता है। कई बार ऐसा होता है कि जब हमारे किसी करीबी व्यक्ति का कोई परिवार गण या फिर कोई अन्य करीबी मृत्यु इस दुनिया को अलविदा कह कर चला जाता है तो ऐसे में उसके दुख को कम करने के लिए हमें उसे एक बेहतरीन शोक संदेश भेजना होता है जिसे पढ़कर उससे शांत ना मिले और उसे लगे कि हम उसके साथ हैं अर्थात हम उसके प्रति अपनी संवेदना रखते हैं।

लेकिन शोक संदेश काफी गहराई के साथ लिखा हुआ होना जरूरी है जो हर व्यक्ति नहीं लिख पाता और यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ‘शोक सन्देश’ (Shok Sandesh in Hindi) लेकर आये है। उम्मीद है की यह लेख आपके लिए फायदेमंद रहा होगा और इस लेख से आपको पर्याप्त मदद मिली होगी।