Papa Ke Liye Shayari in Hindi –जीवन में जो दर्जा पिता का होता है वह शायद ही किसी शख्स का होता है क्युकी पिता वह व्यक्ति होते है जो अपने बच्चो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए और उन्हें हर तरह की सुविधाए देने के लिए खुद काफी सारे सेक्रिफाइज करते है। पिता वह व्यक्ति होता है जो अपने बच्चो को सिजने के लिए खुद को निचोड़ देता है। हर बच्चा अपने पिता को अपनी मोटिवेशन मानता है और उनसे प्रेरणा लेकर ही अपने जीवन में आगे बढ़ता है।
कई बार ऐसा होता है की जब हम अपने पिता को प्यार तो काफी करते है लेकिन उन्हें उसका इजहार नहीं कर पाते अर्थात उन्हें कभी बता नहीं पाते की आप उनसे कितना प्यार करते है या फिर उनका कितना सम्मान करते है। ऐसे में अपने पिता से उनके प्रति अपनेमन में सम्मान और प्रेम का इजहार करने के लिए शायरी एक बेहतर तरीका होता है। अगर आप भी अपने पिता को बताना चाहते हो की आप उनका कितना सम्मान करते हो या उनसे कितना प्रेम करते हो तो शायरी ही इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यही कारण है की इस लेख में हम पिता के लिए 20+ शायरी (Papa Ke Liye Shayari) लेकर आये है।
Papa Ke Liye Shayari in Hindi- पिता के लिए 50+ शायरी
पिता एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने बच्चे के जीवन रूपी फूल को सींचने के लिए खुद के जीवन को निचोड़ देता है और अपने बच्चो की ख्वाईशो को पूरा करने के लिए अपनी इच्छाओ को दबा लेता है। हर बच्चा अपने पिता से प्रेम करता है और अपने मन में उनके लिए सम्मान की भावना रखता है लेकिन अक्सर ऐसा होता है की जब हम अपने पिता से प्रेम तो काफी ज्यादा करते है लेकिन कभी भी उन्हें बता नही पाते की हम उनसे कितना प्रेम करते है और उनका कितना सम्मान करते है।
ऐसे में अपने पिता को उनके प्रति आपके मन में प्रेम और सम्मान को बताने के लिए एक बेहतरीन तरीका शायरी है जो आप फादर्स डे या फिर किसी भी खास मौके पर अपने पिता को भेज सकते है। अगर आप खुद शायरी लिखने में समर्थ नहीं है तो डरने की कोई बात नहीं क्युकी हम आपके लिए 50+ Papa Ke Liye Shayari लेकर आये है, जो कुछ इस प्रकार है:
“मेरा पूरा जहान हो तुम,
मेरी असली पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है मेरे लिये,
तो पापा मेरे लिए आसमान हो तुम”
“होठो पर आ जाती है हसीं,
जब मिलता है पिता का प्यार,
बचपन हो जाता है बड़ा खूबसूरत,
जब मिलता है पिता का दुलार”
“चाहे पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो,
डर किस बात का है,
जब कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो”
“कभी घोडा बांके सैर कराते है पिता,
कभी कंधे पर बैठा दुनिया दिखाते है पिता,
अगर सिखाती है माँ पैरो से चलना,
तो अपने पैरो पर चलना सिखाते है पिता”
“पिता से ऐसा रिश्ता बनाया जाये,
जिसे जीवन पुरे निभाया जाये,
उदास हो अगर पिता मेरे,
तो मुझसे भी ना मुस्कुराया जाये”
“निकाल के अपने शरीर से,
जो अपनी जान देता है,
बड़ा बहादुर होता है वो पिता,
जो अपना कन्यादान देता है”
“दो चीजों का अंदाजा लगाना नामुमकिन है,
एक माता का प्यार और दूसरी पिता की क्षमता”
“इस मतलबी दुनिया में,
केवल पिता हमारी शान है,
मनुष्य के अस्तित्व की,
पिता ही पहली पहचान है”
“मंजिल है दूर और सफर बहुत है,
मंजील की मुझे अपनी फ़िक्र भी बहुत है,
हरा देती ये दुनिया हमको काफी पहले ही,
लेकिन पिता के प्यार में असर बहुत है”
“मेरे जीवन में आज मेरे पास जो कुछ भी है,
वह सब मेरे पिता के बदौलत है”
“बड़े किस्मत वाले होते है वह लोग,
जिनके सर पर उनके पिता का हाथ होता है,
उनकी हर एक जिद पूरी हो जाती है,
जिनके पास अपने पिता का साथ होता है”
“जो चाहे वह मिल जाये,
ऐसा संभव नहीं होता,
नसीब एक अलग चीज होती है,
यह पिता का दिल नहीं होता”
“पिता की दौलत पर घमंड करने में मजा नहीं है,
मजा तब है जब दौलत आपकी हो, और घमंड पिता करे”
“फुल कभी दोबारा नहीं खिला करते,
जन्म कभी दोबारा नही मिला करते,
मिलते तो कई लोग है इस दुनिया में,
परन्तु पिता जैसे प्यारे नही मिला करते”
“ना दिन दिखाई देता है,
ना रात दिखाई देती है,
पिता को तो इस दुनिया में,
केवल अपना परिवार दिखाई देता है”
“दुनिया की इस भीड़ में जो सबसे करीब है,
मेरे पिता है वह जो मेरी तकदीर है”
“परिवार के चेहरे पर जो यह मुस्कान हंसती है”
पिता ही है वह जिसमें सब की जान बसती है”
“भले ही कोई कुछ भी कहे,
यह बात तो पक्की होती है,
की पिता की डांट में भी,
बच्चों की तरक्की होती है”
“जो चाहे वह मिल जाए यह संभव नहीं होता,
यह किस्मत होती है पिता का घर नहीं होता”
“इस दुनिया में हर कोई एक दूसरे से जलता है,
कोई नहीं चाहता कि आप उनसे आगे बढ़े,
लेकिन एक ऐसा भी है जो आपके साथ होता है,
एक पिता ही है जो चाहता है की
उसके बच्चे उससे भी अधिक सफल हो”
“एक पिता चाहे कितना ही गरीब हो,
या फिर वह कितना ही अमीर हो,
अपने बच्चों के लिए हमेशा बादशाह ही रहता है”
निष्कर्ष!
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि हमारे जीवन को आगे बढ़ाने में हमारे पिता का एक बड़ा योगदान होता है और हर व्यक्ति अपने पिता से काफी ज्यादा प्रेम करता है लेकिन यह अक्सर होता है कि हम अपने पिता से प्रेम तो काफी करते हैं लेकिन उन्हें इस बारे में पता नहीं पाते। मुख्य रूप से लड़के अपने पिता से उनके लिए अपने मन में मौजूद प्रेम और सम्मान की भावना का इजहार नहीं कर पाता ऐसे में उन्हें अपने मन में मौजूद उनके प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को बताने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक शायरी भी है।
हर व्यक्ति शायरी बनाने में समर्थ नहीं होता और यही कारण है कि हम आपके लिए इस लेख में ’50+ शायरी पिता के लिए’ (Papa Ke Liye Shayari) जिन्हें आप फादर्स डे के दिन या फिर किसी भी विशेष मौके पर अपने पिता के साथ साझा करके उनका दिन बना सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्रेम करते हैं और आप उनका कितना सम्मान करते हैं।