Motivational Suvichar in Hindi- जीवन के किसी न किसी मोड़ पर हम सभी को मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। किसी को कार्य मे आगे बढ़ने के लिए तो किसी को कार्य प्राप्त करने के लिये, किसी को संघर्ष जारी रखने के किये तो किसी को संघर्ष शुरू करने के लिए, मोटिवेशन अर्थात प्रेरणा चाहिए होती है। मोटिवेशन प्राप्त करने के लिए हर किसी का तरीका अलग होता है, कोई अपने प्रेरणास्त्रोत की जीवनी पड़ता है तो कोई फिल्में देखना पसंद करता है। लेकिन कई लोग मोटिवेशन प्राप्त करने के लिए मोटिवेशनल सुविचारों को भी पढ़ना पसन्द करते है, जो सकारात्मकता के साथ मोटिवेशन प्रदान करने का काम काफी कम समय मे करते है। लेकिन मोटिवेशनल सुविचार इतनी आसानी से नही मिलते, यही कारण हैं कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे आपको 25+ बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi) पढ़ने को मिलेंगे।
मोटिवेशनल सुविचार क्या होते है?
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस लेख में आपको 25+ बेहतरीन सुविचार पढ़ने को मिलेंगे लेकिन उससे पहले जरूरी है कि आप यह जान ले कि आखिर मोटिवेशनल सुविचार होते क्या है? तो अगर आप नही जानते कि मोटिवेशनल सुविचार क्या होते है तो जानकारी के लिए बता दे कि मोटिवेशनल सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi) उन विचारों को कहा जाता है जो प्रेरणादायी होते है और आपको मोटिवेशन देते है। मोटिवेशनल सुविचार वह पंक्तियां होती है जिन्हें पढ़कर या सुनकर आपके दिमाग ने आपके काम के प्रति या फिर आपके लक्ष्य के प्रति जागरूकता और जोश आता है जिससे कि आप उसे तेजी से प्राप्त कर पाते ही या फिर मुश्किल स्थितियों में भी अपने काम को जारी रख पाते हो।
Also Read- Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi
मोटिवेशनल सुविचार पढ़ना क्यों जरूरी है?
इस लेख में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi) साझा करेंगे जिन्हें पढ़कर आप वाकई में काफी बेहतर और जागरूक महसूस करो लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आखिर मोटिवेशनल सुविचार पढ़ना क्यों जरूरी है? तो जानकारी के लिए बता दे कि मोटिवेशनल सुविचार पढ़ना और उनसे शिक्षा लेना हम सभी के लिए जरूरी है। दरअसल मोटिवेशनल सुविचार पढ़ने से हमारे दिमाग मे अपने कार्य के प्रति लालसा और जागरूकता बढ़ने लगती है जिसके चलते हमारे लक्ष्य प्राप्त करने की सम्भावने काफी ज्यादा बढ़ जाती है। यानी कि सरल भाषा मे यह कहा जा सकता है की मोटिवेशनल सुविचार हमे लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करते है।
Motivational Suvichar in Hindi – 25+ बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार
हम सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में काफी सारे ऐसे कामो में समय देते है जो हमारे लिए जरूरी नही या फिर कहा जाए तो केवल हमारा समय व्यर्थ करते है। ऐसे में हम उस समय को बचाते हुए अच्छे कार्यो में समय दे सकते है जी जो हरे जीवन को बेहतर बनाने का काम करे। अगर आपके पास थोड़ा समय बचता है तो आप उसमे मोटिवेशनल सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi) पढ़ सकते है जो आपको आपके जीवन मे तेजी से आगे बढ़ने में मदद करते है। ऐसे में अगर आप Motivational Suvichar in Hindi पढ़ना चाहते है तो इसके लिए आपको कई जाने की जरूरत नही है क्योंकि हम आपके किये कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार ढूंढ़के लाये है, जो कुछ इस प्रकार है:
“वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदलता है,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदलता है,
कल के बारे में सोचने की जरूरत नही,
किसी को नही पता वक्त कब अपनी तस्वीर बदलता है”
Also Read – Life Suvichar in Hindi
“जो अपनी रातों को कोशिश में गवा देते है,
वही अपने सपनो की चिंगारियों को हवा देते है”
“ज्यादा बात करने वाले कुछ कर पाते नही,
करने वाले ज्यादा बतियाते नही”
“संघर्ष कभी आपको कमजोर नही बनाता,
संघर्ष तो वह है जो आपको मजबूत बनाता है,
यह बात समय और समझ लेनी चाहिए,
और हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए”
“नशा करे तो मेहनत का करे,
बीमारी होगी तो सफलता की होगी”
“क्रोध आपकी सहनशीलता को जला देता है,
सहनशीलता जलने पर आप सही रास्ते भूल जाते है”
“अगर आप वो काम पसन्द नही करते जो आप कर रहे हो,
तो आपका जीवन मे सफल होना मुश्किल हो जाता है”
“नाकामयाब लोग दुनिया की वजह से फैसले बदलते है,
कामयाब लोग फैसलों की वजह से दुनिया बदलते है”
“सेवा सबकी कीजिये परन्तु उम्मीद किसी से मत रखिये,
सेवा का फल भगवान देता है, इंसान नही”
“जो संघर्ष की राह चलता है, वही दुनिया बदलता है,
जिसने रातों की जंग जीती है, सूर्य वही बनके निकलता है”
“जिंदगी के कुछ सफर अकेले ही तय करने होते है,
हर सफर में हमसफ़र नही मिला करते”
“जो अपनी गलतियों से सीखता है,
और उन गलतियों को सुधारता है,
वही सफल बनता है”
“सीढ़िया उन्हें चाहिए जिन्हें छत तक जाना है,
मेरा लक्ष्य तय आसमान है, रस्ता खुद बनाना है”
“आज से अकेले चलना सीखो,
क्युकी जो आज तुम्हारे साथ है,
जरूरी नही कल्ड भी रहेगा”
“विश्वास केवल खुद पर करना चाहिये,
दूसरो पर किया विह्वास अक्सर टूट जाता है”
“सपना हमेशा बड़ा देखो,
मुश्किले तो हजारो आएंगी,
वह समय बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी”
“मुश्किल कोई भी हो, डरने से कुछ नही होता,
जीने के तरीके ढूंढो, मरने से क्या होगा”
“एक समय मे एक ही काम करना चाहिए,
और काम करते वक्त केवल उस काम पर ही ध्यान देना चाहिए”
“जीवन मे सफल होने के लिए साहस और विश्वास जरूरी है,
परन्तु खुश रहने के लिए अपनो का साथ जरूरी है”
“दुनिया में असम्भव कुछ नही,
वह सब किया जा सकता है,
जो सोचा जा सकता है”
“जब तक आप अपनी कठिनाइयों और समस्याओं का कारण दुसरो को मानते है, तब तक आप उन समस्याओं को और कठिनाइयों को दूर नही कर पाते”
“लोग क्या कहते है, इसकी चिंता कड़ना छोड़ दो,
आप क्या बनना चाहते हो, इसकी चिंता करो”
“झूठी शान वाले पक्षी ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
अन्यथा बाज के उड़ने की आवाज नही आया करती”
“अगर मैं और सम्मान की लड़ाई में अकेला भी रहना पड़े,
तो रह लेना चाहिए,
लेकिन कभी किसी के आगे झुकना नही चाहिए,
क्योंकि जो खुद का सम्मान नही करता,
वह दूसरों का सम्मान भी प्राप्त नही करता”
“अगर इरादे मजबुत हो,
तो भाग्य अपने आप बदल जाता है,
अन्यथा किस्मत को दोष देने में,
पूरा जीवन निकल जाता है”
निष्कर्ष!
मोटिवेशनल सुविचार पढ़ना हर किसी के लिए अच्छा होता है क्योंकि यह ना केवल आपको आपके लक्ष्य प्राप्ति के लिए उत्तेजित करता है बल्कि साथ मे आप जो काम कर रहे है उस काम से प्रेम करने और उस काम को बेहतरीन तरीके से करने में मदद करता है। मोटिवेशनक सुविचारों को पढ़ने से जीवन मे सकारात्मकता आती है जो आपको तेजी से सफल होने में मदद करती है लेकिन समस्या यह है कि मोटिवेशनल सुविचार आसानी से नही मिलते। यही कारण हैं कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने 25 बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi) आपके साथ साझा किये है। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसन्द आया होगा और आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा।